Shahrukh Khan Umrah In Today Makkah | शाहरुख खान उमराह करने मक्का पहुंचे

0

Shahrukh Khan Umrah In Today Makkah | शाहरुख खान उमराह करने मक्का पहुंचे



 बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों उमराह करने के लिए मक्का में मौजूद


उन्होंने ना उमराह किया बल्कि काबे का तवाफ और  सजदा करके लोगों को हैरान कर दिया


लोगों के लिए हैरानी की बात थी कि बॉलीवुड की एक सुपरस्टार अल्लाह की बारगाह में एक आम इंसान की तरह इबादत करने में मशगूल था


शाहरुख खान जैसा इंसान जिसे बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है उसने जब दुनिया के बादशाह के सामने सजदे किए तो लोग उसकी तस्वीर और वीडियो बनाने में खुद को ना रोक सके.


सऊदी अरब के मशहूर पत्रकार

सऊद हफीज अपनी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा

कि शाहरुख खान उमरा करने के लिए सऊदी अरब में मौजूद है


हम दुआ करते हैं कि अल्लाह है उनके इस उमरेह को कुबूल फरमाए


आपको यह सुनकर हैरानी हो कि शाहरुख खान ने सन 2010 में ट्वीट करते हुए अपनी दिल्ली ख्वाहिश जाहिर की थी 

की एक दिन आएगा जब सऊदीअरब के शहर मक्का में वह उमरा करने के लिए जाएंगे

यहां तक कि उन्होंने हज करने के ख्वाहिश जाहिर की थी


आज 12 साल बाद अपने कुछ जानने वालों के साथ सऊदी अरब के शहरी मक्का में मौजूद है33


लोग बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को देखकर हैरान थे

लेकिन शायद यह वक्त की मार है यह हालात की तब्दीली

बॉलीवुड धीरे-धीरे उस इस्लाम के करीब आ रहा है

जिसने उसे  सदियों पहले दरकिनार कर दिया था


बॉलीवुड से जुड़ी बहुत से लोग इन दिनों बॉलीवुड में इस्लाम फैलाने का काम कर रहे हैं


यही वजह है कि  पिछले दिनों ज़ायरा वसीम और सना खान जैसी एक्ट्रेस इस्लाम में दाखिल होकर इस्लामिक बेहतरीन जिंदगी गुजार रही हैं


गौरतलब हो कि इससे पहले आमिर खान अपनी मां के साथ हज कर चुके हैं


शाहरुख खान का यह उम्र साबित करता है की  बॉलीवुड की इन नाम चीन चेहरों के दिलों में भी इस्लाम की एक आग भड़क रही है

जिसे बस हवा देने की जरूरत है

अगर इन्हीं रहनुमाई मिल जाए तुझे दिन के सबसे बड़े दाई और इस्लाम के सबसे बड़े प्रचारक साबित हो सकते हैं


शाहरुख खान दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर एक्टर हैं

उनकी कुल मिलकियत 7070 million $ से ज्यादा है


दुनिया के तमाम यूनिवर्सिटिया उनके नाम पर स्कॉलरशिप बाटती है


रुख खान यह बता चुके है कि अक्सर रमजान में वह पूरी रोजे रखते हैं


शाहरुख खान ने 29 जनवरी 2010 को ट्वीट में लिखा था

कि जब वह छोटे बच्चे थे उनके पास एक पियानो था

तब वह सऊदी अरब जाने के बारे में सोचते थे

और आज वह पल आ गया है


शाहरुख खान इन दिनों सऊदी अरब में सऊदी सरकार के साथ मिल किसी बड़े project पर काम कर रहे हैं 

अब उन्होंने मक्का की दीवारों को चूम कर और  मस्जिद अल हराम में सजदा कर के लोगो को चौका दिया है


वो शाहरुख खान जिसे हुकूमते भी झुका नही पाई

उसे लोगों ने कल खुदा के सामने झुकते हुए देख लिया


सामने आई वीडियो में शाहरुख एहराम बांध कर काबा का तवाफ करते हुुए दिखाई दे रहे हैं  

Facebook से लेकर Instagram तक हर एक सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान की इस अमल पर तारीफ कर रहे हैं 

लोगो ने तो यहां तक कि कह दिया है कि

शाहरुख खान को बॉलीवुड छोड़ कर अब इस्लाम की तबलीग शुरू कर देना चाहिए

सोशल मीडिया पर हर कोई शाहरुख खान को दुआएं देता दिखाई दे रहा है


शाहरुख खान की इस उमरेह पर आप की क्या राय है नीचे कमेंट जरुर बताएं




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top