Fundamental of computer || पहले कंप्युटर समझे ? फिर सीखें

0

Fundamental of computer || पहले कंप्युटर समझे ? फिर सीखें


कंप्यूटर
क्या है What is computer

कंप्यूटर एक ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा और निर्देशों को इनपुट के रूप मे ग्रहण करता है

निर्देशों के अनुरूप उनका Analysis करता है और जरूरी Result को निश्चित रूप में Output प्रदान करता है यह Data निर्देश और Result को Store भी करता है


History of computer  कंप्यूटर का इतिहास

कंप्यूटर का इतिहास लगभग 300 साल पुराना है इसका शुरुआत उस समय हुई जब मनुष्यों ने गणना (Calculate ) के लिए उंगलियों का सहारा लिया करते थे सबसे पहले चीन में यह मशीन आविष्कार हुआ जिसका नाम Abacus

यह पहला calculation मशीन है 


भारत में कंप्यूटर का पहला प्रयोग 16 अगस्त 1986 को बेंगलुरु के प्रथम डाकघर में किया गया जबकि भारत का प्रथम पूर्ण कंप्यूटर कृत डाकघर New Delhi है|


Meaning of computer कंप्यूटर का अर्थ

कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति यूनानी (ग्रीक) भाषा Computer  शब्द से हुई जिसका मतलब है गणना (Calculation )करना हिंदी में संगणक भी कहा जाता है कंप्यूटर में स्वयं की तार्किक स्मृति होती है


Meaning of program प्रोग्राम का अर्थ

Computer द्वारा किसी Specific काम को करने के लिए 

दिए जाने वाले निर्देशों के समूह को प्रयोग करते हैं इसके लिए आवश्यक है कि यह निर्देश Computer की समझ में आ जानी चाहिए|


कंप्यूटर का पूरा नाम full computer name


C Commonly _________________________  आमतौर 
O Operation___________________________ संचालित 
M Machine ___________________________ मशीन 
P Particularly __________________________ विशेष रूप से 
U Use for ____________________________ प्रयुक्त 
T Technical____________________________ तकनीक 
E Educational__________________________ शिक्षा 

R Research ____________________________ परिणाम 


Full Computer Name


 Development of Computer Hindi | कंप्युटर बेसिक फंडा ?

Definition of Computer 

 Computer  is an electronic machine combination of hardware and software which can perform

Arithmetical and logical operation at tremendous speed with very high accuracy


कंप्यूटर एक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो कंप्यूटर में यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को अत्यधिक उच्च सटीकता के साथ जबरदस्त गति से अर्थमैटिकल और लॉजिकल ऑपरेशन परफॉर्म करता है


Character of computer

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कैलकुलेशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसमें निम्नलिखित गुण पाए जाते हैं

Speed गति 

Memory स्मृति 

Accuracy शुद्धता 

Automation स्वचालन 

Versatile बहुमुखी 

diligence सक्षमता 


Speed गति 

कंप्यूटर एक सेकंड में लाखों घटनाएं कर सकता है कंप्यूटर के प्रोसेसर स्पीड हर्ट्स Hz में मापते हैं आज के समय में कंप्यूटर

एक सेकंड में 1000000 मिलियन से भी ज्यादा निर्देशों को प्रोसेस कर सकता है कंप्यूटर की गति को

"MIPS" Million instructions per second में मापे जाते हैं |

आपको ये जान कर हैरानी होगी की कंप्युटर लाखों निर्देश कुछ ही Second में display कर सकता हैं


Memory स्मृति 

कंप्यूटर के Memory जो बहुत ज्यादा होते हैं जिसमें सभी संदेशों को एकत्र Store करके रख सकते हैं इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर

में प्रयोग की जाने वाली Memory इकाई, किलो, बाइट होती है Computer एक Volatile memory होती है, Computer

में रन हो रहे सारे प्रोग्राम RAM में ही store होते हैं

RAM Memory computer का महत्वपूर्ण भाग होता है और एक मेमोरी होती है ROM (Read Only Memory)

कंप्युटर की permanently मेमोरी, जिसमें कंप्युटर के मेन Instruction Store रहते हैं |


Accuracy    शुद्धता 

कंप्यूटर अपना हर एक काम को बिना किसी गलती (Error) की पूरा करता है अगर कंप्यूटर के द्वारा प्रदान किए गए

आउटपुट में कोई गलती होती है तो वह यूजर द्वारा गलत डाटा इनपुट करने की वजह से होती है इसका एक कारण

हार्डवेयर failure भी हो सकता है कंप्यूटर की तरफ से कोई भी गलती नहीं हो सकती है अगर हम लोगों को Calculation

करने के लिए कहा जाए तो हम लोगों से calculate करने गलती हो सकती है लेकिन अगर कंप्युटर को 10*10 multiply

करने के लिए keyborad द्वारा निर्देश दिया जाए तो वो अपना काम बिना किसी गलती के सही Output "100" देगा

Automation स्वचालन

कंप्यूटर एक स्वचालित मशीन है जिसमें गणना के दौरान मानवीय हस्तक्षेप के संपन्न हो जाता है और कंप्यूटर को काम करने के लिए निर्देश यूजर द्वारा ही दिए जाते हैं, एक बार आदेश दिए जाने के बाद यह बिना रुके काम कर सकता है आसान भाषा में कह सकते हैं कि ऑटोमेशन एक ऐसी यंत्र है जो स्वयं संचालित होती है Automation के Example हम VMC - CNC मशीनो मे देख सकते हैं यह Industrial Automation Processor की तरह इस Automation में Computer Controlled Devoice के साथ उत्पादन उपकरण होते हैं जो कामों को नियंत्रित और मानिटर करते हैं


versatile बहुमुखी

माइक्रो कंप्यूटर बहुत ही बहुमुखी होती है क्योंकि इनमें भिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर प्रयोग करके अलग अलग कार्यों में प्रयोग किया जा सकता है versatile का हिन्दी अर्थ ? मतलब होता है बहुमुखी आसान शब्दों मे कहें तो versatile का मतलब होता है ऐसी चीज़ जिसमे बहुत सारे कामों को करने की कौशल, प्रतिभा व गुण पाए जाते हों बहुमुखी कहा जाता है |

Diligence सक्षमता

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसमें कार्य अधिक होने पर भी खराबी के लक्षण नहीं पाए जाते हैं यदि कंप्यूटर को उचित वातावरण में प्रयोग किया जाए जाता है तो वह बहुत ही स्वक्षमता के साथ काम कर सकता है यह एक ऐसा मशीन जो कभी न थकने वाला, Accurate Result देता है ये बिना किसी गलती (Error) के कई घंटों तक काम कर सकता है अगर लाखों करोड़ों करना है तो computer Accuracy के साथ हर एक गरणा (Calculation) करेगा इस क्षमता के वजह से यह नियमित रूप से काम यूजर को शक्ति प्रदान करता है
JAVA




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top