Zyada Use hone Wali Computer Sohrt Cut Keys || ज़्यादा कंप्युटर शॉर्ट कट कुंजी

0

Zyada Use hone Wali Computer Sort Cut Keys || ज़्यादा कंप्युटर शॉर्ट कट कुंजी 


Computer में अपने काम को ज़्यादा फास्ट करने के लिए आप शॉर्ट कट का इस्तिमल करके अपने कामों को कई गुना तेज़ कर सकते हैं इस पोस्ट में कंप्युटर की A To Z Computer Short Cut Key और साथ में अड्वान्स short cut key का भी जानकारी दी गई है जैसे - F1 से F12 तक और भी Short Cut

Computer में Export बनने के लिए Base होना चाहिए उसके लिए बेसिक Short keys का जानकारी होना लाज़िम है Basic कंप्युटर Short Cut मालूम है तो अड्वान्स शॉर्ट कट सीखना आसान हो जाएगा |

Computer A To Z Short Cut Keys 

1 CTRL + A A.किसी Text या Paragraph पूरी तरह से सिलेक्ट करने के  लिए इस्तिमल किया जाता है 
2 CTRL + B B.इसका इस्तिमल किसी भी Text को बोल्ड यानि Hadding बनाने के लिए इस्तिमल किया जाता 
3 CTRL + C कंप्युटर Text या किसी भी चीज़ को कॉपी यानि Dublicate करने के लिए किया जाता है 
4 CTRL + D D. Ms word फॉन्ट window ओपन करने के लिए होता है
5 CTRL + E E. सिलेक्ट किए हुए लाइन और टेक्स्ट को सेंटर में करने के लिए होता है 
6 CTRL + F F. की मदद से आप Find Box को Open कर सकते हैं
7 CTRL + G G. की मदद से आप टेक्स्ट को ढूंढ और बदल सकते हैं
8 CTRL + H H. ढूँढें और बदलें विकल्पों को खोलने के लिए इन कुंजियों का उपयोग करें
9 CTRL + I I. इसका इस्तिमल Text को Italic करने 
लिए किया जाता है मतलब तिरछा लिख सकते है
10 CTRL + J J. सिलेक्ट टेक्स्ट को Justify में Align करने के लिए होता है 
11 CTRL + K K. जब आप एक लिंक सम्मिलित करना चाहते हैं, तो आप इन कुंजियों का एक साथ उपयोग कर सकते हैं
12 CTRL + L L. इसका इस्तिमल किसी भी पैराग्राफ या Text लेफ्ट मे करने के लिए किया जाता है 
13 CTRL +M  
14 CTRL + N N इसका इस्तिमल नया पेज बनाने के लिए use 
होता है 
15 CTRL + O O.वर्तमान प्रोग्राम में फाइल को Open करने के लिए किया जाता है
16 CTRL + P P इसका इस्तिमल किसी भी पेज या Document को प्रिन्ट करने के लिए किया जाता है
17 CTRL + Q Q.वर्तमान प्रोग्राम में फाइल को बंद करने के लिए किया जाता है
18 CTRL + R R.इसका इस्तिमल ms excel में किसी भी cell में  टाइप किए हुए टेक्स्ट का Alignment को Right side करने के लिए किया जाता है 
19 CTRL + S S.अपनी प्रोग्राम फ़ाइल को सहेजने के लिए इन कुंजियों का एक साथ उपयोग करें
20 CTRL + T T.इसका इस्तिमल browser मे New टैब open करने के लिए किया जाता है
21 CTRL + U U. की मदद से आप हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को अंडरलाइन कर सकते हैं।
22 CTRL + V V. इस key का इस्तिमल Cut या Copy किए गए Text को Paste करने के लिए किया जाता है
23 CTRL + W W.दस्तावेज़ को बंद करने के लिए इन कुंजियों का एक साथ उपयोग करें
24 CTRL + X X.सिलेक्ट किए गए Text को Cut करने के लिए किया जाता है
25 CTRL + Y Y. की मदद से आप हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को अंडरलाइन कर सकते हैं।
26 CTRL + Z की मदद से आप पिछले हटाए गए क्रिया को पूर्ववत कर सकते हैं

F1 To F12 Function keys Short Cut in Hindi 

F1. Help कंप्युटर पर करते समय किसी भी तरह का कोई भी सवाल या मदद के लिए F1 key का इस्तिमल होता है


F2. कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम चेंज करने के लिए जिसे रिनेम कहा जाता है f2 फंक्शन की की मदद से आप किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम चेंज कर सकते हैं


F 3.  कंप्यूटर में किसी भी वर्क कर रहे प्रोग्राम में चाहे वह प्रोग्राम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन कुछ भी सर्च करना हो तो आप F3 फंक्शन की मदद से किसी भी समय सर्च ऑप्शन को ओपन करने के लिए F3 फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है

F4. किसी भी समय प्रोग्राम चालू होने पर ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों कंडीशन में प्रोग्राम को और किसी पेज को बंद करने के लिए अल्ट के साथ f4 फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है अगर S4 बटन को डेक्सटॉप पर अल्ट के साथ प्रेस करते हैं तो शटडाउन विंडो का ऑप्शन ओपन होता है जिसके मदद से कंप्यूटर में चल रहे प्रोग्राम के साथ-साथ आप कंप्यूटर को भी शटडाउन कर सकते हैं


F5. कंप्युटर में पेज को reload और Refresh करने के लिए किया जाता है


F6. कंप्यूटर में इंटरनेट को यूज करते समय किसी भी वक्त एड्रेस बार में माउस कर्सर ले जाने के लिए 6:00 फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी मदद से आप एड्रेस बार में कुछ भी टाइप करके सर्च कर सकते हैं


F7. कंप्यूटर में इसका उपयोग ज्यादातर एमएस वर्ड में होता है एमएस वर्ड में स्पेलिंग चेक एंड ग्रामर चेक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए F7 फंक्शन की का इस्तेमाल होता है


F8. कंप्यूटर में इस फंक्शन का इस्तेमाल केवल विंडो इंस्टॉल करते समय ही किया जाता है जैसे बूट एक्स्ट्रा


F9. एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने के लिए एवं माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक या ईमेल सेंड के लिए f9 फंक्शन की का इस्तेमाल होता है

F10. किसी भी समय कंप्यूटर पर किसी भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का मेनू बार ओपन करने के लिए f10 फंक्शन की का इस्तेमाल होता है


F11. कंप्यूटर में किसी भी वक्त ऑनलाइन या ऑफलाइन पेज को फुल स्क्रीन मोड में चलाने के लिए या उससे बाहर निकलने के लिए इस फंक्शन की का इस्तेमाल किया जाता है


F12. कंप्यूटर में एमएस वर्ड में किसी भी फाइल या डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए या 7 विंडो ओपन करने के लिए कंट्रोल के साथ f12 फंक्शन की का इस्तेमाल किया जाता है


Basic Computer Short Cut बेसिक शॉर्टकट की

 Alt+ f करंट प्रोग्राम में फाइल मीनू के ऑप्शन लाने के लिए किया जाता है

Alt+ e

करंट प्रोग्राम में एडिट ऑप्शन को लाने के लिए इस्तेमाल होता है

Alt+ A

All  सिलेक्ट text को इस्तेमाल करने के लिए होता है


 Shift + Del Select आईटम को Cut करने के लिए किया जाता है


Ctrl+ insert paste करने के लिए किया जाता है 


Home          current line पर जाने के लिए होता है


Ctrl + home          Document पर जाने के लिए किया जाता है 


End, current line में जाने के लिए किया जाता है


Ctrl end डॉक्यूमेंट page के end जाने के लिए होता है


Shift + Home Line की Current Position को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है


Shift+ End end line की Current Position को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है


Ctrl Left Arrow वन वर्ड को लेफ्ट साइड से मुंह कर सकते हैं

Ctrl Left Arrow 1 वर्ड को राइट साइड से मुंह कर सकते हैं


अगर आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और कोई भी कंफ्यूजन हो तो कमेंट भी जरूर करें






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top