कोई टाइटल नहीं

0

Quran Namaz Ke About - कुरान ने  नमाज के बारे में कुछ यू फरमाया



नमाज के करीब भी मत जाओ जब तुम नशे की हालत में रहो


और आगे फरमाया गया

उस वक्त तक जब तक तुम समझने ना लगो


खुसूसियत  के साथ नशे के लिए बयान की गई

और नशे से मुराद हम लेते हैं शराब की नशा

इसका पसमंजर यही है कि जब तुम नशे की हालत में रहो तो नमाज की तरफ मत आओ


लेकिन कुरान में तो इस तरह से नहीं फरमाया क्या

कि तुम शराब के नशे में हो तब मत आओ


कुरान में फरमाया जा रहा है कि जब तुम नशे की हालत में रहो तो नमाज की तरफ मत आओ कब तक


जब तक जो तू बोल रहा है वह समझ लेना लगो

तो उस शराब कि नशे वालों को सिर्फ थोड़ी रोका गया है

जिनको पैसों का नशा है उनको भी रोका गया है


जिनको दुकान का नशा है उनको भी रोका गया

जिनको औलाद का नशा है उनको भी रोका गया

जिनको कारोबार का नशा है उनको भी रोका गया

हर नशे वालों को रोक दिया गया

नमाज की तरफ मत आना कब तक

छोटू बोल रहा है वह समझ नहीं ना लगे


अरे 50 बार कहा अल्लाह हू अकबर

कभी समझा भी की क्या बोल रहा है

जब तुम नशे की हालत में रहोगे तो जुबान से कहोगे अल्लाह हू अकबर कहोगे लेकिन दिल में तो दुकान है


जबान से बोलती हो अल्लाह हू अकबर दिल में बच्चे हैं


जबान से बोलता है लव पर दिल में कारोबार है

कहा गया जब तक तुम करीब मत आना नमाज के जब तक तेरा नशा उतर ना जाए


इसका मतलब यह है

दौलत का नशा

गुरूर का नशा

औलाद का नशा

दुनिया का नशा


मस्जिद के बाहर जैसी जूते उतारता है

सारे नशे उतार कर आ

दो रिकॉर्ड तेरे जन्नती होने के लिए काफी है


और जब तक कि इस नशे और गुरुर को मस्जिद के बाहर नहीं फेंकग

उस वक्त तक तुम्हारी नमाजे तुम्हें फायदा नहीं देंगी


सिर्फ गर्दन झुका ना खुशव नहीं है



एक शख्स  नमाज में गर्दन झुका रहा था


कुछ लोग ज्यादा ही झुका लेते हैं

और अगर  मजमे में पड़े तो और झुका लेते हैं

इल्ला माशा अल्लाह

मैं किसी की नियत पर शक नहीं कर रहा हूं


हजरत फारूक ए आजम ने उसके गर्दन पर मुक्का मार के फरमाया

और याकार गर्दन में तकवा नहीं है तकवा दिल में

गर्दन झुकाने वाले दिल झुका का



हजरत सिद्धिके अकबर रजि अल्लाह ताला अनु फरमाते हैं

कि मुनाफिकीन की खुशु से बचो


पुछा गया कि ये मुनाफिकीन का खुशबू क्या है

हजरत सिद्दीक रजि अल्लाह ताला अनु फरमाते हैं

कि जिसम में तो खुशु तारी है नमाज की

लेकिन अंदर दिल में खुशु नहीं है

ये  मुनाफिकीन का खुसू है


और मोमिनीन का खुसु यह है

कि दिल भी खुदा से लरज़ रहा है


और बदन भी खुदा के खौफ से लरज़ रहा है

यह मोमिनीन का खुशबू है


और ऐसी नमाजे अल्लाह के कुर्ब तक पहुंचाती है


आजकल के दौर में लोगों का यही शिकायत रहती है

मौलाना साहब हमारी नमाज में बहुत सारे वर्षों से आते हैं

जहन  एक तरफ नहीं रहता

आसान सा तरीका बताता हूं

अल्लाह हू अकबर से लेकर

अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह तक

पूरी नमाज का तर्जुमा याद कर लो


यानी जो नमाज में कह रहे हो समझने की कोशिश करो कि तुम कहते क्या हो


अल्लाह हू अकबर का मतलब है की अल्लाह सबसे बड़ा है

इस तरह से पूरी नमाज याद कर लो

जब तुम पूरी नमाज का तर्जुमा आजाद कर लोगे

तो अरबी पढ़ोगे तो उर्दू माइंड में गूंजता रहेगा


और जब दिमाग मैं जो आप पढ़ रहे हो वह आपके माइंड में गूंजता रहेगा तो उतना आपके दिल के अंदर खुशी पैदा होती रहेगी


फिर  नबी ए करीम सल्लल्लाहो ताला वसल्लम ने इरशाद फरमाया 

बुखारी शरीफ की हदीस है


मुसलमानों  जब कोई मोमिन नमाज पढ़ता है

तो वह कितने बुलंद मरबे पर फाइज़ हो जाता है

अफसोस

 लोगों को कोई वकील बुलाए

डॉक्टर बुलाए

इंजीनियर बुलाए

 वजीर बुलाए 

तो लोग कहते हैं कि फुला ने बुलाया

बुखारी शरीफ की हदीस ए नबी करीम सल्लल्लाहु ताला वसल्लम ने इरशाद फरमाया


कि जब तुम नमाज में रहते हो तो काबे और तुम्हारे  दरमियान तुम्हारा खुदा रहता है

वो अल्लाह जो जहद से पाक 

वो अल्लाह जो सम्त से पाक है

वो अल्लाह जो आने जाने से पाक है

वो अल्लाह ज़मानो मकानों से पाक है

मेरे नबी ने फरमाया जैसा उसकी शान है

तुम्हारे और कावे के दरमियान तुम्हारा अल्लाह होता है इसलिए जो है जब तुम नमाज के लिए खड़े हो तो

आसमान के तरफ नजर न उठाया करो

नमाज में खड़े रहो तो इधर उधर नजर ना उठाया कर


अगर हम रब के सामने खड़े होकर इधर-उधर देखें तो बोलो यह रब की बेअदबी है कि नहीं है

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो ताला वसल्लम ने फरमाया कि जब तुम नमाज की तरफ रहो तो इधर उधर ना देखो कि तुम्हारे सामने तुम्हारा खुदा होता है

ऊपर नीचे आगे पीछे मत देखा करो की जगह अजब सिंह हजूरी रखा करो

अल्लाह के रसूल ने फरमाया कि जो नमाज में ऊपर की तरफ देखें अल्लाह उसकी नजरें छीन ले

जो शख्स नमाज में इधर-उधर देखता है तो उसे  नमाज की बरकतों से महरूम कर दिया जाता है दोस्तों आज की इस वीडियो में हम यही तक इंशाल्लाह आने वाले वीडियो में हम नमाज से जुड़ी और भी बातें जानने की कोशिश करेंगे मिलते हैं आपसे फिर किसी प्यारी वीडियो के साथ अगर आपको यह वीडियो अच्छी लगी हो तो इस वीडियो को लाइक करें और अपने दोस्तों में भी शेयर करें और इस चैनल टेक्निकल नूरानी से जरूर जुड़े












एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top