सुरह अल फातिहा || surah fatiha in hindi
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की सूरह फातिहा क्या है और इसके फायदे और इसका सही मतलब क्या है
ये जानने की कोशिश करेंगे इस पोस्ट में सूरह फातिहा असल मतलब ज़रूर जाने
सूरह फातिहा का मतलब क्या होता है
Surah Fatiha Ka Matlab Kya Hota Haiसूरह फातिहा अल्लाह द्वारा अपने बंदों को सिखाई गई एक दुआ है जिसको जब बंदा अपने रब से माँगता है तो
अल्लाह बदले मे उसके सामने पूरा कुरआन मार्गदर्शन लिए खोल देता है |
अगर तुम सच में कुरआन का फायदा उठाना चाहते हो तो पहले खुदा से दुआ करो इस सुआरह में अलग
बात यह है की इसकी 7 आयतों में पूरे कुरआन का खुलासा रख दिया गया है |
सूरह फातिहा इतनी महत्व पूर्ण सूरह है की इसको पढ़े बिना कोई भी नमाज़ नहीं हो सकती है लेकिन अफसोस
की बात है कि मुस्लिम इसए नमाज़ में तो पढ़ते हैं लेकिन इसका मतलब नहीं समझते हैं |गर कोई इंसान सच्चे दिल से ये सूरह पढ़ कर कोई भी जायज दुआ मांगे तो अलाह ज़रूर उसकी दुआ कुबूल करेगा | इंशा अल्लाह
सुरह फातिहा कब पढ़ना चाहिए?
Surah Fatiha Kab Padhna Chahiyeहर मुसलमान तो सबसे पहले 5 वक्त नमाजों में हर रकात में
पढ़ते हैं, उसके अलावा किसी इंसान को मुसीबत और परीशानी
के वक्त में, और इसके साथ सुरह फातिहा पढ़ कर अल्लाह
ताअला के शुक्र अदा करना
सुरह फातिहा हिंदी में लिखा हुआ
Surah Fatiha Hindi Mein Likha Huaअल्हमदुलिल्लाहि रब्बिल आलमीन अर्राहमानी र्रहीम
मालिकि योमिद्दीन इय्याक नअबूदु व इय्याक नस्तईन
इहदीन स्सिरतल मुस्तकीम् सिरतल लजीन अनअमत अलैहिम
गैरिल मगदूबे अलैहिम वल् दालीन
सब तारीफ अल्लाह के लिए है 1 जो सारे जहान का रब हैं 2
बहुत मेहरबान निहायत रहम वाला हैं 3 इंसाफ के डिंका मालिक हैं 4 हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझी से ही मदद चाहते हैं 5 हमे सीधा रास्ता दिखा 6 उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने फजल किया उनका रास्ता नही जिन पर तेरा गजब नाजिल हुआ और न उन लोगों का रास्ता जो रास्ते से भटक गए
सूरह फातिहा पढ़ने से क्या फ़ायेदा होता है?
सूरह फातिहा अगर समझ कर पढ़ी जाए तो फायदे ही फायदे हैं इंसान समझ जाएगा ज़िंदगी और ईश्वर (रब )
का अर्थ और अगर बिना समझे पढ़ी जाए तो फिर कोई अर्थ नहीं | वो कैसे- तो आईए स्टेप बाय स्टेप बताता हूँ
सूरह फातिहा मे 7 आयात (पंक्तियाँ ) हैं इनका एक एक करके मैं तर्जुमा (अनुवाद ) लिखूँगा फिर आप खुद
समझ जाईएगा की इसका क्या अर्थ और फायदे हैं!
Surah Fatiha Hindi Text Ke Sath Hindi Tarjuma
आगे और जानकारी बाकी है बहुत जल्द बताने की कोशिश करूंगा ___ इंशा अल्लाह