नमाज़ में सबसे पहले क्या पढ़ा जाता है? | namaz me kya padha jata hai
namaz mein sabse pahle kya padha jata hai तो मैं आप को बताता चलूँ नमाज़ में
सबसे पहले नियत की जाती है नियत क्या है नियत एक दिल के इरादे का नाम है जो दिल मे इरादा क्या जाता है
की हमे ये काम करनी है या नमाज़ पढ़नी है तो ये इरादा होगया उसके बाद
नमाज़ मे सबसे पहले सना पढ़ा जाता है उसके बाद ताऊज और तसमिया और कुछ दुआ पढ़ना होता है कुरआन पाक के आयतों की तिलवात की जाती है, जिसमे फातिहा और कुरान पाक की पहली सूरह का पढ़ना लाज़िम होता हैआइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं क्लिक करें
कोई भी नमाज़ पढ़ने के लिए उस नमाज़ की नियत की जाती है उस नियत के साथ ( अल्लाहु अकबर )
कहकर हाथ को नाफ़ के नीचे बांधनी होती है हाथ बांधने के बाद सना पढ़ा जाता है
वो सना ये है
सना
सुबहानक -ल्लाहुम्मा व बि हमदिका व तबार कसमु का व त आला जद्दुक व ला इलाह गरुक
उसके बाद अऊजू बिल्लाह और बिस्मिल्लाह पढ़ कर सूरह फातिहा जो हर एक नमाज़ के हर एक रकात में
पढ़ना जरूरी है नहीं तो नमाज़ नहीं होगी
सूरह फातिहा
अल हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन अर्रहमानिर्रहीम मालिकि यौ मिद्दिन इय्याक नअबुदु व इय्याक नसतईन इहदिन स्सिरातल मुस्तकीम सिरा-तल्लाजीना अनअमत अलैहिम गैरिल्-मगदूबि अलैहिम व ल-ज्जाल्लीन |
सूरह फातिहा के बाद कुरआन के कोई 3 आयात या कोई छोटी सूरह पढ़ें जैसे -
कुल-हु-अल्लाहु अहद
अल्लाहु स्समद लम यलिद व लम यू लद
व लम य कुल-ल्लहू कुफ़ु वन अहद
सूरह पढ़ने के बाद रुकु करें रुकु में ये पढ़ें
फिर रुकु से खड़े हो कर ये पढ़ें
फिर सजदे मे जाएं हर एक रकात मे 2 दो सजदे होते हैं सजदे मे ये पढ़ें
यहाँ आपकी एक रकात मुकम्मल हो जाती है
फिर दोसरी रकात के लिए खड़े होंगे जिस तरह से आपको ऊपर तरीका बताया गया है वही तरीका अपना कर
दूसरी, तीसरी, और चौथी रकात पढ़ें
पूरी नमाज़ की जानकारी के लिए क्लिक करें
हमे उम्मीद है की आप नमाज़ का तरीका (Namaz Ka Tarika In Hindi)और
नमाज़ की नियत और नमाज़ से जुड़ी तमाम जानकारियाँ मालूम हो गई होगी अगर आपको
नमाज़ का तरीका वाली ये पोस्ट पसंद आई हो तो
पसंद आनेकी सूरत मे इस पोस्ट को अपने करीबी दोस्तों शेयर करना न भूलें
मिलेंगे आपसे फिर किसी प्यारी पोस्ट के साथ तब तक के लिए
अस्सलामु अलैकुम अल्लाह हाफ़िज़