अटताहियात, दरूदे इब्राहीम, दुआ ए मासूरह हिन्दी मे - attahiyat Hindi

0

 अटताहियात, दरूदे इब्राहीम, दुआ ए मासूरह हिन्दी मे - attahiyat Hindi 


अत्तहीयात 


अत्तहियातू लिल्लाहि व स्सलवातू व तय्यिबातू अस्सलामु अलैक अयौहन्नबी व रहमतुल्लाही व बरकातहू

अस्सलामु अलैना व आला इबा दिल्लाही स्सालिहीन अशहदु अल्ला इलाहा इलल्लाहु व शहदू अन्ना मोहम्मदन अब्दुहु व रसूलूह

दरूद ए इब्राहिमी 



तर्जमा :- तमाम बोल से अदा होने वाली और बदन से अदा होने वाली तमाम में इबादत ए अल्लाह के लिए है

सलामती हो तुम पर या नबी और रहमत और बरकत हो सलामती हो हम पर और अल्लाह आपके  नेकबंद पर 

हम गवाही देते हैं कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के

लायक नहीं और हम गवाही देते हैं कि हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम अल्लाह के नेक बंदे

और रसूल है

दरूद ए इब्राहिमी 

अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद। व आला आलि मोहम्मदिन

कमा सल्लैत अला इब्राहिम वाला आली इब्राहिम इन्नका हमिदुम मजीद

अल्लाहुम्मा बारिक अला मोहम्मदिन व आला अली मोहम्मद

कमा बार्कत अला इब्राहिम व आला आलि इब्राहिम

इन्नका हमिदुम मजीद



 तर्जुमा :- ऐ अल्लाह । मोहम्मद पर और मोहम्मद के आल ( खानदान ) पर अपना फ़ज़ल व करम फरमा , जैसा कि आपने इब्राहीम पर और इब्राहीम के आल (खानदान ) पर अपना फ़ज़ल व करम फरमाया, बेशक- तू कबीले तारीफ है - सबसे शानदार है । ए अल्लाह । मोहम्मद पर और मोहम्मद के आल ( खानदान ) पर बरकत नाज़िल फरमा जैसा कि आपने इब्राहीम और इब्राहीम के आल (खानदान ) पर बरकत नाज़िल फरमाई . बेशक- तू तारीफ के लाइक है सबसे शानदार है 

दुआ ए मासूरह 

 

अल्लाहुम्मा इन्नी जलमतू नफ्सी जुल्मन कसीरा वला यग्फिरुजुनूब इल्ला अंता फ़ग्फ़िरली

मगफिरतम मिन इन्दीक वरहमनी इन्नक अंतल गफूरू र्रहीम



तर्जमा :- ऐ अल्लाह हमने अपनी जान पर बहुत ज़ुल्म किया है और गुनाहों को तेरे सिवा कोई मुआफ़ नहीं कर सकता, हमारी मगफिरत फरमा और हम पर रहम कर  बेशक तू बड़ा मुआफ़ करने वाला और  रहम करने वाला है !




हमे उम्मीद है की आप नमाज़ मे पढ़ी जाने वाली दुआ ( namaz me padhi jane wali dua ) पसंद आई होगी 
पसंद आनेकी सूरत मे इस पोस्ट को अपने करीबी दोस्तों शेयर करना न भूलें
मिलेंगे आपसे फिर किसी प्यारी पोस्ट के साथ तब तक के लिए
अस्सलामु अलैकुम अल्लाह हाफ़िज़

एक ही पोस्ट मे पूरी नमाज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top