Haram kya hai ? Haram ka matlab
हराम क्या है , हराम का मतलब क्या है
हराम क्या है हराम का मतलब क्या है तो इसको हम समझते हैं हराम वह है जिसका सबूत यकीनी शरई दलील से है इसका छोड़ना जरूरी और बाईसे सवाब है और इसका एक मर्तबा भी क़सदन (janbhuj kar kane wala ) करने वाला फ़ासिक़ व जहन्नमी और गुनाहे कबीरा कामुर्तकिब है और इसका इंकार करने वाला काफिर है! खूब समझलें की हराम फर्ज का मुकाबिल है यानी फर्ज का करना जरूरी है और हराम का छोड़ना जरूरी है